असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma On Covid) ने NDTV Solutions Summit में कहा कि हमने असम में कोविड को लेकर विश्लेषण किया कि राज्य में ज्यादातर वही लोग पॉजिटिव पाए गए जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री थी. रेलवे स्टेशन या हवाई अड्डों पर ही पॉजिटिव मरीज पाए गए. चुनाव या चुनाव रैलियों में कोविड संक्रमित होने का कोई डेटा हमें नहीं मिला. दिल्ली मुंबई, बेंगलुरु से आने वाले लोगों में ही ज्यादातर संक्रमित मिले जो कि व्यवसाय या अन्य किसी काम से यहां आए थे. हमने करीब 12 लाख लोगों का वैक्सीनेशन कर दिया है. रेमडेसिविर के 12 हजार डोज हमारे पास हैं और 10 हजार और मिलने की आशा है. हमारे पास वैक्सीन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी नहीं है.