भारत के ग्यारहवें राष्ट्रपति रहे ए. पी. जे. अब्दुल कलाम ने राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास - राष्ट्रपति भवन में कई बदलाव किए. उनमें से एक स्पिरिचुअल गार्डन यानी आध्यात्मिक उद्यान है. बगीचे में विभिन्न धर्मों से जुड़े पौधे हैं. बगीचे के पीछे का विचार ये दिखाना है कि जैसे अलग-अलग पेड़ और पौधे सद्भाव से एक साथ मौजूद हैं, वैसे ही इंसान भी रह सकते हैं. (Video Credit: PTI)