ये कहानी है The Vulture And The Little Girl नाम से दुनिया भर में मशहूर उस तस्वीर की जिसे साउथ अफ्रीका के रहने वाले एक बेहद प्रतिभावान फोटोग्राफर Kevin Carter ने लिया था. इस तस्वीर की वजह से उन्हें दुनिया के महान फोटोग्राफर्स में शुमार किया जाने लगा, इसके लिये उन्हें बेहद प्रतिठित पुलित्जर पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. लेकिन यहीं तस्वीर उनके जान देने का एक कारण भी बन गई थी. दरअसल इस तस्वीर को लेकर दुनिया भर में विवाद शुरु हो गया था जिसकी वजह से केविन ने अपनी जिंदगी समाप्त कर ली. अब सवाल ये है कि आखिर ये फोटो इतनी विवादित क्यों हुई है? जानते हैं इस तस्वीर की कहानी.