ज्ञानवापी पर कल बहुत बड़ा फैसला आने वाला है. इलाहाबाद उच्च न्यायालय कल फैसला सुनाने वाला है कि काशी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद का एएसआई से वैज्ञानिक सर्वे होना चाहिये या नहीं ? बीजेपी और आरएसएस के सियासी एजेंडे में अयोध्या, मथुरा और काशी पहले से ही रहा है... अयोध्या में राम मंदिर का रास्ता साफ होने के बाद दांया विंग के लोग चाहते हैं कि बाकी दो जगह पर भी जल्द फैसला हो. जिरह के दौरान हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस ने बार बार जानना चाहा था कि सर्वे करने से मूल ढांचे को तो नुकसान नहीं पहुंचेगा. कल दो बजे के बाद तय हो पायेगा कि ज्ञानवापी में खुदाई की इजाजत मिलती है या नहीं? देखिये क्या है पूरा मामला .. कैसी हुई बीते दो सालों में कोर्ट में सुनवाई सिर्फ हम भारत के लोग में