बांग्लादेश का रहने वाला 32 साल का मोहम्मद साद रादी उर्फ मोहम्मद शाब शेख नवंबर में भारत आया। उसका मक़सद केरल जाने से पहले असम और पश्चिम बंगाल में स्लीपर सेल को ऐक्टिवेट करना था। एसटीएफ ने एक बयान में जानकारी दी। बताया कि केरल और बंगाल पुलिस के साथ मिलकर उन्होंने ऑपरेशन प्रघात शुरू किया है।उन्हें खुफिया सूचना मिली थी कि बांग्लादेश के फरहान इशरक के साथ कुछ आतंकी यहां स्लीपर सेल को सक्रिय करने में लगे हुए थे। फरहान इशरक जसीमुद्दीन अंसारी के बहुत करीब है जो भारतीय उपमहाद्वीप में अल क़ायदा से जुड़ा संगठन चलाता है.