राजनीति में अपराधीकरण को रोकने के लिए मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने कई बड़े आदेश दिए. बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी बड़ी पार्टियों पर लाखों का जुर्माना भी लगा दिया. चुनाव में आपराधिक पृष्ठभूमि के अपने उम्मीदवारों की जानकारी सार्वजनिक करने के अपने आदेश का पालन न होने पर सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी और कांग्रेस समेत नौ राजनीतिक दलों को अवमानना का दोषी ठहराया.