अगले एक घंटे में जब तक प्राइम टाइम चलेगा दुनिया भर में छह करोड़ प्लास्टिक की नई बोतलें ख़रीदी जा चुकी होंगी. प्लास्टिक के 1200 करोड़ सिंगल यूज़ बैग ख़रीदे या बांटे जा चुके होंगे. साठ ट्रकों के बराबर प्लास्टिक का कचरा समुद्र में समा चुका होगा. आपमें से कितने ही लोग अपने भोजन के साथ अनजाने में प्लास्टिक के माइक्रोफाइबर्स अपने शरीर में निगल चुके होंगे. प्लास्टिक को लेकर हमारी ये चिंता आज की या अभी की नहीं है, ये अब हर रोज़ की चिंता हो गई है.