"घर ही मेरा सहारा था, जब वही उजड़ जाएगा तो..." जोशीमठ की महिला का छलका दर्द

  • 2:06
  • प्रकाशित: जनवरी 07, 2023
जोशीमठ में जमीन धंसने के बाद घरों में पड़ी दरारों और टूटते घरों के बीच एक महिला ने एनडीटीवी से अपना दर्द बयां किया. कहा कि मेरा दुनिया में कोई नहीं है. घर ही एर सहारा था, जब वही उजड़ जाएगा तो मेरा क्या होगा.