बिहार सरकार ने एक विवादास्पद निर्णय में पटना के जल जमाव के लिए एक जांच कमेटी का गठन किया है. पहले खबर ये थी कि इस समिति में जो सदस्य हैं वो वही लोग हैं जिनके ऊपर जल निकासी का ज़िम्मा था और जिनके खिलाफ़ जांच होनी चाहिए. इस जांच दल का गठन नगर विकास विभाग ने किया है और नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने इसकी घोषणा की है. इस जांच दल में को दो संस्थाएं बुडको को और पटना नगर निगम के निदेशक को भी रखा गया है, जिनके ऊपर कायदे से जांच होनी चाहिए. इस जांच का नेतृत्व नगर विकास विभाग के एक विशेष सचिव स्तर के अधिकारी करेंगे. वहीं अब खबर आई है कि उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा है कि किसी तरह की जांच के आदेश नहीं दिए गए हैं. अब नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने भी कहा है कि ये सिर्फ़ प्रस्ताव था, आदेश नहीं.