केरल की स्वास्थ्य मंत्री शैलजा (KK Shailaja On Covid) ने NDTV Solutions Summit में कहा कि केरल ने कोरोना महामारी का लंबा दौर देखा है. जनवरी 2020 में संक्रमण शुरू हो गया था. एक साल और दो माह से यह जारी है. हमने फर्स्ट पार्ट में पीक को टालने की कोशिश की और इसके अच्छे परिणाम मिले. केरल में भले की कोरोना का पहला मामला सामने आया था लेकिन पीक की स्थिति बाकी राज्यों के बाद में आई. पीक के कर्व को बदलने की रणनीति हम फिर अपना रहे हैं. हम कर्व को स्लोडाउन और सीधा करने की रणनीति अपना रहे हैं. चैन को ब्रेक करने के लिए प्रचार कर रहे हैं. सैनेटाइजर और मास्क के उपयोग के लिए प्रेरित कर रहे हैं.