लंदन की मशहूर साप्ताहिक पत्रिका द इकोनॉमिस्ट ने अपने ताजा संपादकीय में नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली बीजेपी को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है. इस पत्रिका ने कहा कि मोदी ने हिंदू-मुस्लिम तनाव को बढ़ावा दिया है और भारत एक ऐसी अत्यधिक ज्वलनशील जगह है जहां कुछ लोग हाथ में मशाल लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. पत्रिका ने आगे लिखा है कि बीजेपी की प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस चाहे दकियानूसी और भ्रष्ट हो, लेकिन वह लोगों को एक-दूसरे से लड़ाती नहीं है. इकोनॉमिस्ट ने कहा कि राहुल गांधी चाहे वंशानुगत राजनीति के नुमाइंदे हों लेकिन उन्होंने कांग्रेस को आधुनिक बनाया है. पत्रिका ने कहा कि बीजेपी की तुलना में कांग्रेस भारतीयों के वोट पाने की ज्यादा हकदार है.आपको बता दूं कि राहुल गांधी और कांग्रेस के समर्थन में यह ब्रिटिश पत्रिका पहली बार नहीं उतरी है. पिछले लोक सभा चुनाव में भी इसने नरें मोदी की तुलना में राहुल गांधी का समर्थन किया था. लेकिन पत्रिका इस बार ज्यादा आक्रामक है क्योंकि उसके मुताबिक उसने मोदी के पांच साल के कामकाज को देख कर यह लिखा है.