BJP में जानेवालों का हाल चाइना माल जैसा: महाराष्ट्र विधानसभा में विरोधी दल नेता विजय

  • 1:40
  • प्रकाशित: फ़रवरी 13, 2024
कांग्रेस से बीजेपी में गए कद्दावर नेता अशोक चव्हाण पर बोलते हुए महाराष्ट्र विधानसभा में विरोधी दल नेता विजय वडेट्टीवार के मुताबिक बीजेपी वाले बाहर से गए नेताओं का स्वागत तो करते हैं लेकिन फिर उनका सेल निकाल देंगे, करंट ही नहीं रहेगा , पॉवर ही नहीं रहेगा तो चाइना माल बन जाता है, जो दिखने में तो सुंदर दिखता है बाद में कचरे के डिब्बे में जाता है.

संबंधित वीडियो