NDTV Khabar

केंद्र सरकार राजस्थान की जरूरत के मुताबिक ऑक्सीजन नहीं दे रही

 Share

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा (Raghu Sharma On Covid) ने NDTV Solutions Summit में कहा कि एक अप्रैल तक तो सारी चीजें हमारे कंट्रोल में थीं. एक अप्रैल को करीब 2000 पॉजिटिव केस थे लेकिन उसके बाद यह लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कल पॉजिटिव केस का आंकड़ा करीब 9000 पर पहुंचा और आज 10500 केस आए. मृत्यु दर भी निरंतर बढ़ती जा रही है. पिछली बार के पीक में एक दिन में अधिकतम 20 मौतें हुई थीं. अब आज एक दिन में 42 मौतें हुई हैं. हमने ऑक्सीजन जनरेशन के प्लांट लगाए, इंजेक्शन हम मुफ्त में दे रहे हैं. लेकिन अभी इनकी कमी हो गई है. राज्य में 65 से 70 हजार एक्टिव केस हैं, ऑक्सीजन की कमी है. आक्सीजन की हमें ज्यादा जरूरत है लेकिन केंद्र सरकार ने इसकी जो सीमा तय की है वह पर्याप्त नहीं है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com