बेंगलुरु में वार्षिक आम मेला इस बार 11 जून तक चलेगा

बेंगलुरु में  वार्षिक आम मेला चल रहा है, जो 11 जून तक खुला है. विधानसभा चुनावों की वजह से मेला एक महीने देर से शरू हुआ, लेकिन इसके बावजूद हमाम पसंद और रसपूरी जैसे स्थानीय वैरायटी के आम लोगों के आकर्षण का केंद्र हैं.

संबंधित वीडियो