पहला नशा...पहला खुमार...कच्ची उम्र का इंतजार..जब हम कच्ची उम्र में होते हैं और कोई हमें अच्छा लगने लगता है, बहुत अच्छा लगने लगता है...लगता है जैसे जीवन में उसके बिना कुछ है ही नहीं. हम चलने नहीं उडने लगते हैं और अगर वह मना कर दे तो लगता है जैसे जिंदगी खत्म बात जान लेने देने तक चली जाती है. लेकिन कई दफा ऐसा भी होता है जब हम मोहब्बत को या इसमें मिली नाकामी को अपनी ताकत बना लेते हैं और ऐसा कुछ कर दिखाते हैं जिससे दुनिया मिसाल देती है...तो आज The Anand Kumar Show में सुपर 30 के आनंद कुमार के साथ प्यार की...