थाईलैंड: सबसे मुश्किल रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो आया सामने

  • 4:44
  • प्रकाशित: जुलाई 12, 2018
थाइलैंड की ताम लुआंग गुफा में 12 फुटबॉलर बच्चे और उनके कोच के लिए चलाया गया बचाव अभियान सालों तक याद किया जाएगा. इस अभियान को पूरा करने के लिए थाई नेवी सील और दुनियाभर के दिग्गज गोताखोर ने पूरी ताक़त झोंक दी. बचाव अभियान का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बच्चों को बेहोश कर स्ट्रेचरों पर बाहर लाया गया. जो दवा दी थी वो काफी माइल्ड थी. रास्ते भर उनकी सेहत की जांच भी की जाती रही और सभी सकुशल वापस आ गए. (सौजन्य: थाई नेवी सील्स और थाई गवर्नमेंट पीआरडी)

संबंधित वीडियो