थाइलैंड : गुफा से 4 बच्चे निकाले गए

  • 12:52
  • प्रकाशित: जुलाई 08, 2018
थाइलैंड के उत्तर में चियांग राई इलाके की एक गुफ़ा में 23 जून से फंसी बच्चों की एक फुटबॉल टीम के चार बच्चों को निकालने में कामयाबी मिल गई है. गुफ़ा में 12 बच्चे और उनका एक कोच फंसे हुए थे और अब आठ बच्चे और कोच ही इस गुफ़ा में रह गए हैं. उनके साथ कुछ गोताखोर भी अंदर ही हैं.