रफ्तार : नई ऑडी Q5 की टेस्‍ट ड्राइव

  • 15:13
  • प्रकाशित: जनवरी 27, 2018
ऑडी ने अपनी एसयूवी Q5 को नए अवतार में भारत में लॉन्‍च कर दिया है. 2 लीटर वाले टीडीआई इंजन से लैस इस कार को पहले के मुकाबले ज्‍यादा स्‍पोर्टी और ज्‍यादा डायनेमिक बनाने की कोशिश की गई है. 190 हॉर्सपावर वाली इस एसयूवी में 400 nm का टॉर्क है. रफ्तार के इस एपिसोड में देखिए नई ऑडी Q5 की टेस्‍ट ड्राइव.