Tesla ने India में रखा कदम: Mumbai में खुला शोरूम, जानें भारत में एंट्री की पूरी कहानी|Tesla Model Y

  • 2:43
  • प्रकाशित: जुलाई 15, 2025

Tesla Showroom in Mumbai: टेस्ला की भारत में एंट्री की कहानी आखिरकार 2025 में एक नई शुरुआत तक पहुंची। वर्षों की उम्मीदों और बाधाओं के बाद कंपनी ने मुंबई BKC में अपना पहला शोरूम खोला है। यूएस और चीन से आयातित मॉडल Y सहित EVs और सुपर चार्जर भारत आ चुके हैं, लेकिन 70% तक की इंपोर्ट ड्यूटी के चलते कीमतें काफी ऊंची हैं। भारत का तीसरा सबसे बड़ा कार बाजार टेस्ला के लिए बड़ा मौका है- बशर्ते लोकल मैन्युफैक्चरिंग की राह आसान हो। 

संबंधित वीडियो