जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकवादियों ने एक ज्वेलर को निशाना बनाया है. पुलिस ने बताया कि एक व्यस्त मार्केट में आतंकियों ने एक सुनार की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, यह घटना गुरुवार की शाम को सराय बाला में हुई. बताया गया कि लगभग 62 साल के सतपाल सिंह आतंकियों के निशाने पर आए और उन्हें गोलियां लगीं, जहां से उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, पुलिस ने बताया कि घायल सतपाल सिंह की अस्पताल में मौत हो गई.