पाकिस्तान (Pakistan) में चुनावों की तैयारी जोरों पर हैं, यहां पर 8 फरवरी को आम चुनाव (General Elections) होने हैं. इन चुनावों में 26/11 मुंबई हमलों (26/11 Mumbai Attacks) के मास्टरमाइंड और आतंकी हाफिज सईद (Hafiz Saeed) द्वारा समर्थित एक राजनीतिक दल भी मुकाबले में है. पार्टी के उम्मीदवारों में हाफिज सईद का बेटा और लश्कर-ए-तैयबा का नेता हाफिज तल्हा सईद (Hafiz Talha Saeed) भी शामिल हैं. तल्हा सईद को लश्कर-ए-तैयबा में अपने पिता के बाद नंबर 2 माना जाता है.