बालाकोट हमले के बाद एक बार फिर यहां बने आतंकी कैंप के फिर से सक्रिय हो गए हैं. बता दें कि बालाकोट पर हुए भारतीय वायुसेना के हमले में ये कैंप तबाह हो गए थे, लेकिन सूत्रों ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकियों ने कैंप में फिर से काम करना का शुरू कर दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन कैंपों से 129 आतंकी लॉन्च पैड पर भारतीय सीमा में घुसपैठ करने को तैयार है. बता दें कि 5 अगस्त के बाद से भारतीय सीमा में घुसपैठ की घटनाएं 100 गुना बढ़ चुकी है. पिछले 45 दिनों में 60 आतंकियों ने घुसपैठ की. वहीं साल के शुरुआती 7 महीनों में घुसपैठ की सिर्फ 35 घटनाएं ही सामने आई थी. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान जब अमेरिका दौरे पर गए थे तब इन कैंपों को हटा लिया गया था, लेकिन 5 अगस्त के बाद से इन्हें फिर से सक्रिय कर दिया गया.