Jerusalem में आतंकी हमला! बस स्टॉप पर अंधाधुंध फायरिंग, 6 की मौत | Hamas का हाथ? | Israel-Gaza War यरूशलेम में एक बस स्टॉप पर हुए भीषण आतंकी हमले में 6 इज़राइलियों की मौत हो गई और 12 घायल हैं. हमलावरों को मौके पर ही मार गिराया गया. क्या इस हमले के पीछे हमास का हाथ है? प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने इसे 'कई मोर्चों पर युद्ध' क्यों कहा? इस वीडियो में हमने हमले की पूरी कहानी, इसका गाज़ा युद्ध से कनेक्शन और आने वाले खतरे का पूरा विश्लेषण किया है.