हां-ना के बीच पाकिस्तान की क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप टी-20 खेलने भारत आ चुकी है। जब भी भारत-पाक के बीच क्रिकेट मैच होता है, तो रोमांच चरम पर होता है। लेकिन भारत-पाक मैच का सियासी तौर पर विरोध भी किया जाता रहा है। 'हम लोग' में खास बहस इस मुद्दे पर कि क्या क्रिकेट और सियासत को अलग रखना चाहिए, क्या रिश्ते सुधारने के लिए क्रिकेट डिप्लोमेसी कारगर है? क्या क्रिकेट के जरिये भारत-पाकिस्तान के रिश्ते बेहतर हो सकते हैं या वाकई इस दावे में दम है कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए।