भोपाल में आवारा कुत्तों का आतंक, बच्चे की मौत के बाद भी पशु प्रेमी प्रशासन से उलझे

  • 3:08
  • प्रकाशित: जनवरी 14, 2024
दस जनवरी को मां ने दूध पिलाकर नन्हे केशव को पार्क में सुला दिया मगर वो सोता ही रह गया. मां मजदूरी करने चली गयी. दो बहनों को रखवाली के मां ने छोड़ा था लेकिन वो दोनों खेलते-खेलते दूर चली गयीं. तभी तीन कुत्ते आए पार्क में सोते के शव पर हमला कर दिया...नगर निगम की टीम अब आवारा कुत्तों पर कार्रवाई कर रही तो पशु प्रेमी उनसे उलझ गए...

संबंधित वीडियो