Terror Attack in Reasi: रियासी में कैसे हुआ बस पर हमला? श्रद्धालुओं ने सुनाई आपबीती | Jammu Kashmir

 

Terror Attack in Reasi News: जम्मू (Jammu Kashmir) के रियासी में आतंकी हमले में बचे वैष्णो देवी और शिवखोड़ी धाम के दर्शन करने गए यात्रियों की आपबीती खौफनाक है. बस पर हुए आतंकी हमले में जीवित बचने के लिए यात्री बाबा और मां वैष्णो देवी की कृपा ही बता रहे हैं. शिवखोड़ी से कटरा लौट रही बस पर हमले के लिए आतंकी घात लगाए बैठे थे. जैसे ही बस रियासी में पहुंची आतंकी बीच सड़क पर खड़े होकर गोलियां बरसाने लगे. आतंकियों की संख्या करीब चार बताई जा रही है. आतंकियों ने गोली ड्राइवर को लगी और फिर बस नीचे खाई में जा गिरी. ये सभी यात्रा अलग-अलग जगह से वैष्णो देवी के दर्शन करने आए थे. शिवखोड़ी धाम के दर्शन के लिए सभी ने मिलकर कटरा में बस की थी.

संबंधित वीडियो