West Delhi के रघुवीर नगर में तनाव, उग्र भीड़ ने कर जलाई, इलाक़े में भारी पुलिस तैनात

  • 1:08
  • प्रकाशित: फ़रवरी 28, 2024
वेस्ट दिल्ली के रघुबीर नगर के बी१ चौक पर सुबह १० बजे के आस पास झड़प हो गई. उग्र भीड़ ने एक कार को आग के हवाले कर दिया. स्थानीय पुलिस वालों ने बताया कि दिल्ली पुलिस के कुछ जवानों को भी चोट आयी है. इलाक़े में भारी पुलिस बल तैनात हैं और एब्युलेंस भी गुज़र रही हैं. इस इलाक़े में ज़्यादातर गुजराती मूल के लोग रहते हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक़ कथित तौर पर प्रमोद नाम का व्यक्ति वसूली करता था, लोगों ने उसी की गाड़ी पर हमला किया.

संबंधित वीडियो