पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मंगलवार को हिमालय के पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी की वजह से हरियाणा और राजस्थान के कई इलाकों में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस पर पहुंच चुका है. इससे वहां जनजीवन प्रभावित हुआ है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में "काफी व्यापक रूप से बर्फबारी" हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी हिमालय की ओर से ठंडी और शुष्क उत्तरी-पश्चिमी हवाएँ मैदानी इलाकों में आ रही हैं, इसकी वजह से पूरे उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान नीचे आ गया है.