Gachibowli Forest: तेलंगाना (Telangana) में 400 एकड़ वन जमीन पर रात में बुलडोजर की कार्यवाही पर एक तरफ छात्रो का कड़ा विरोध प्रदर्शन जारी है तो दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाई है । तेलंगाना के कांचा गाचीबोवली परियोजना पर सुप्रीम कोर्ट ने आज स्वत: संज्ञान लिया और अगले आदेश तक हर गतिविधि पर रोक लगा दी है । रात के अंंधेरे में पेड़ काटे जाने से परेशान पशु पक्षियों की आवाजें विचलित करने वाली थी.