लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) से पहले बिहार में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के परिवार में विवाद बढ़ता जा रहा है. लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर लालू परिवार की टेंशन बढ़ा दी है. पिछले दिनों पार्टी छोड़ने वाले तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने अब अलग पार्टी बनाने की धमकी दी है. तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav News) ने कहा कि पार्टी का नाम उनके माता-पिता के नाम पर होगा और यह 'लालू-राबड़ी मोर्चा' कहलाएगा. तेज़प्रताप यादव ने चेतावनी देते हुए कहा कि मेरा शर्त है कि मेरे उम्मीदवार को टिकट दिया जाए, नहीं तो 'लालू-राबड़ी' मोर्चा (Lalu-Rabri Morcha) बना लिया है और उसी के बैनर तहत उम्मीदवार को खड़ा करूंगा.