Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर राजद और कांग्रेस के बीच दिल्ली में अहम बैठक हो रही है. इस बैठक में राजद नेता तेजस्वी यादव कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी हिस्सा लेंगे. बैठक में महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर चर्चा होने की संभावना है. पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार महागठबंधन में घटक दलों की संख्या अधिक है. पिछले चुनाव में वामदल, कांग्रेस और राजद इस गठबंधन में थे वहीं इस चुनाव में अब तक के समीकरणों के अनुसार मुकेश सहनी और पशुपति नाथ पारस की पार्टी भी इस गठबंधन का हिस्सा हो सकती है. ऐसे में सीटों के बंटवारे को लेकर माथापच्ची की संभावना है. हालांकि जानकारी के अनुसार कांग्रेस इस चुनाव में जीतने वाली सीटें राजद से चाहती है. कांग्रेस इस चुनाव में लालू के गेम 30 को बदलना चाहती है.