Tehri Lok Sabha Seat: उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटें हैं ...इसमें एक है टिहरी सीट जिसका सम्बन्ध राजशाही से है। एशिया के सबसे बड़े बांधों में से एक टिहरी बांध की वजह से इसकी ख़ास पहचान है। टिहरी लोकसभा सीट पर मौजूदा समय में भी राजशाही परिवार का वर्चस्व कायम है..आजादी के बाद से ये लोकसभा राजशाही परिवार के पास रही... तो 7 बार राजशाही परिवार से ये टिहरी सीट दूर रही है यहाँ मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस में ही है