किसानों पर छोड़ी गई पानी की बौछार की चपेट में आई NDTV की टीम

  • 1:05
  • प्रकाशित: नवम्बर 27, 2020
Delhi-Haryana border पर किसानों (farmers protest) को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने दोबारा आंसू गैस के गोले दागे (Tear gas shells)और पानी की बौछारें छोड़ीं. हालांकि युवा किसान टस से मस नहीं हुए. किसानों ने बैरीकेडिंग को ही आड़ बनाकर पानी की बौछारों से बचने की कोशिश की. दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई में कई लोगों को मामूली चोटें भी आईं. NDTV की टीम भी पानी की बौछारों की चपेट में आई.

संबंधित वीडियो