केंद्र सरकार ने जनवरी से प्राथमिकता के आधार पर Covid-19 टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करने का ऐलान किया है. महाराष्ट्र के शिक्षक संघों (MaharashtraTeachers' unions) ने अपने लिए और छात्रों के लिए सबसे पहले टीका लगाए जाने की मांग की है. शिक्षा विभाग के अनुसार, 15 हजार से ज्यादा स्कूलों का खोला गया है, जिसमें दस लाख से ज्यादा छात्र हैं. स्कूल खोलने के पहले दो लाख से ज्यादा शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मियों का आरटीपीसीआर टेस्ट हुआ था, जिसमें करीब 3 हजार संक्रमित मिले थे. शिक्षकों ने छात्रों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया है.