दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, लेकिन परीक्षा के बीच में ही डीयू के शिक्षकों ने हड़ताल पर जाने का फ़ैसला किया है. ये हड़ताल विश्वविद्यालय प्रशासन के उस निर्देश के बाद बुलाई गई है जिसमें सभी कॉलेजों को एड-हॉक टीचर्स की नियुक्ति करने से रोक दिया गया है. कॉलेजों को एड-हॉक प्रोफ़ेसरों की तगह गेस्ट टीचर्स की नियुक्ति करने का आदेश दिया गया है, रविवार को एक पत्र जारी कर दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ यानी डूटा ने इस फ़ैसले की जानकारी दी. पत्र में कहा गया है कि विश्वविद्यालय प्रशासन के इस फ़ैसले से 4500 एड-हॉक टीचर्स की रोज़ी-रोटी ख़तरे में पड़ गई है.