सुधा शेनॉय ने कहा की छात्र और उनके माता-पिता में बहुत नाराजगी है। बिना किसी ऑफिशल सर्कुलर जाहिर किए, 10 घंटे पहले परीक्षा पोस्टपोन होने की अनाउंसमेंट कर दी जाति है। यह सिस्टम में लूपहोल्स देखना जरूरी है। बिना किसी इनसाइडर के तो पेपर लीक नहीं होगा। NEET PG के लिए चार क्वेश्चन पेपर के सेट होते हैं, NBE को यदि एक सेट लीक होने की आशंका थी, तो बाकी तीन सेट पेपर्स तो थे ही।