Tariff War: रात 1.30 बजे Donald Trump करेंगे जवाबी टैरिफ का एलान, US पर टिकी दुनिया की नजर

  • 4:34
  • प्रकाशित: अप्रैल 02, 2025

Trump Tariff War: ट्रंप के टैरिफ वॉर से मची दुनिया में खलबली मची है और अभी जिसे लेकर चर्चा है वो यही है कि ट्रंप 2 अप्रैल को क्या कार्रवाई करने वाली हैं..तो फाइनली वो घड़ी आ गई है जिसपर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2 अप्रैल को ही दूसरे तमाम देशों पर जवाबी टैरिफ लगाने वाले हैं. इस दिन को उन्होंने अमेरिका के लिए लिबरेशन डे यानी मुक्ति दिवस करार दिया है. पूरी वर्ल्ड इकोनॉमी संभल कर वाशिंगटन की ओर देख रही है, अपने अगले कदम को रखने के पहले गहराई नाप लेना चाहती है. क्या कोई ट्रेड वॉर छिड़ने जा रहा है, इस बात से वर्ल्ड इकनॉमी सहमी हुई है. सब यह जानना चाहते हैं कि जवाबी टैरिफ से क्या किसी देश को छूट मिलेगा.