Tamil Nadu Language Row: तमिलनाडु और केंद्र की सरकारों के बीच भाषा का विवाद गहराता जा रहा है । जहां डीएमके सरकार केंद्र के ऊपर तमिलनाडु में हिंदी थोपने का आरोप लगा रही है वहीं केंद्र सरकार इन आरोपों को बेबुनियाद बता रहा है । डीएमके सरकार ने आरोप लगाया है कि समग्र शिक्षा स्कीम के तहत केंद्र उनके हिस्से का 2000 करोड़ रुपए से अधिक रिलीज नही कर रहा है । ऐसा तमिलनाडु की तरफ से नई शिक्षा नीति को पूरी तरह से ना अपनाने की वजह से है । मूल विवाद की जड़ में तीन भाषाई फार्मूला है जिसे तमिलनाडु सरकार नहीं अपनाना चाहती । उसका तर्क है कि वो अपने राज्य में केवल तमिल और अंग्रेजी पढ़ाएंगे जबकि नई शिक्षा नीति में कम से कम दो भारतीय भाषाओं सहित तीन भाषा पढ़ाने की बात है । सवाल है कि इस विवाद का चुनावी कनेक्शन क्या है और इसका हल निकलने की कितनी उम्मीद है ? आज NDTV Election Cafe में इन सवालों पर विस्तार से हुई चर्चा