तमिलनाडु विधानसभा चुनावों के रुझानों में DMK की बढ़त के बाद पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं, पार्टी के दफ्तर के बाहर भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुट गए हैं. ढोल नगाड़ों के साथ जीत का जश्न मनाना भी शुरू कर दिया लेकिन चिंता की बात ये है कि इस दौरान कोविड नियमों का जमकर उल्लंघन हो रहा है. DMK दफ्तर के बाहर से जानकारी दे रहे हैं निहाल किदवई.