Tamil Nadu BSP Chief की सरेआम हत्या, पुलिस हिरासत में 8 आरोपी

  • 0:44
  • प्रकाशित: जुलाई 06, 2024

तमिलनाडु (Tamil Nadu) में बहुजन समाज पार्टी के प्रमुख  (BSP Chief) के. आर्मस्‍ट्रांग (K. Armstrong) की चेन्‍नई (Chennai) में दिनदहाड़े हत्‍या कर दी गई. आर्मस्‍ट्रांग को छह लोगों ने उस वक्‍त निशाना बनाया, जब वे अपने दोस्‍तों के साथ बातचीत कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक, हमले के बाद उन्‍हें तुरंत अस्‍पताल  ले जाया गया, लेकिन डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. पुलिस को शक है कि यह मामला हत्‍या के एक अन्‍य मामले से जुड़ा है और बदले के लिए यह हत्‍या की गई है.