BSP Chief Mayawati ने दी K Armstrong को श्रद्धांजलि की CBI जांच की मांग | NDTV India

  • 2:34
  • प्रकाशित: जुलाई 07, 2024

Tamil Nadu BSP Chief K Armstrong News: तमिलनाडु में एक बीएसपी चीफ आर्मस्ट्रॉन्ग की हत्या के बाद आज वहां बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती चेन्नई पहुंची हैं.. उनके साथ उनके भतीजे आकाश आनंद और दूसरे बीएसपी के नेता मौज़ूद हैं... यहां पहुंचकर उन्होंने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी... और उनके परिवार के लोगों से मुलाक़ात कर उन्हें सांत्वना दी... आपको बता दें कि 5 जुलाई को तमिलनाडु BSP के अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या कर दी गई... चेन्नई में 3 बाइक से आए हत्यारों ने उनके घर के सामने ही वारदात को अंजाम दिया... जिसके बाद पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है... इस हत्या के बाद चेन्नई में जमकर बीएसपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया...