अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की बात मैंने कही तो विपक्ष कह रहा यह तो अपने आप हो जाएगा. कोई दूसरा विपक्ष होता तो पूछता कैसे होगा या सुझाव देता या कहता कि हम तो नंबर 1 बनाएंगे. इनके पास कहने और करने के लिए भी कुछ नहीं.