वाटर शेड मैनेजमेंट के लिए गांव के सभी लोगों को एक साथ लाना हमारे लिए बड़ा चैलेंज था. NDTV युवा में अभिनेता आमिर खान ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि हमारे देश में हर स्तर पर काफी दरार हैं. लिहाजा हमें सबसे पहले इसपर काबू पाना था. हमनें इसके लिए श्रमदान को अनिवार्य कर दिया. आमिर खान ने कहा कि हमें गांव के लोगों को एक साथ लाने में थोड़ा समय लगा लेकिन हम सफल जरूर हुए.