दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट बेहद सख्त है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली में इमरजेंसी हालात हैं. साथ ही केंद्र और दिल्ली सरकार से नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि दो दिन के लॉकडाउन के बारे में सोचें. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हर बार किसानों को दोषी ठहराना फैशन बन गया है. किसानों को दोषी ठहराने के बजाय उन्हें मदद दें.