Taiwan Earthquake: Turkey जैसा क्यों नहीं हुआ ताइवान का हाल? | Khabron Ki Khabar

  • 9:22
  • प्रकाशित: अप्रैल 03, 2024
Taiwan Earthquake Updates: ताइवान में 7.4 तीव्रता का भूकंप आया है, भूकंप की चपेट में आकर अब तक 4 लोगों की मौत की ख़बर है. इस भूकंप ने जापान के दक्षिणी द्वीपों को भी हिलाकर रख दिया है. भूकंप से यहां बड़ी तबाही देखी गई है. यहां कई इमारतें ध्वस्त हो गई हैं और एक से तीन मीटर ऊंची सुनामी लहरें उठने की आशंका पैदा हो गई है, भूकंप का केंद्र ताइवान के हुआलिएन शहर से 18 km दूर है. प्रभावित क्षेत्र के लोगों के लिए चेतावनी जारी की गई है, उन्हें कहा गया है कि वह तब तक इलाका न छोड़ें, जब तक कि आगे की स्थिति साफ न हो जाए.