Tahawurr Rana Statement: 2008 के आतंकवादी हमलों के पीछे बड़ी साजिश की जांच के तहत आज लगातार तीसरे दिन मुंबई हमलों के साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा से पूछताछ करेगी. इस मामले में एनआईए अधिकारियों की एक टीम राणा से पूछताछ कर रही है, ताकि 16 साल पहले देश को झकझोर देने वाले हमलों के पीछे उसकी वास्तविक भूमिका का पता लगाया जा सके. बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी द्वारा जांच के दौरान जुटाए गए विभिन्न सबूतों के आधार पर राणा से पूछताछ की जा रही है, जिसमें उसके और सह-साजिशकर्ता डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी के बीच बड़ी संख्या में फोन कॉल शामिल हैं. अमेरिकी नागरिक हेडली वर्तमान में अमेरिका की जेल में बंद है. सूत्रों ने बताया कि राणा से उन लोगों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है जिनसे उसने मुलाकात की थी, विशेष रूप से दुबई में एक कथित प्रमुख संपर्क के बारे में, जिसके बारे में कहा जाता है कि वह मुंबई आतंकवादी हमलों की साजिश के बारे में जानता था.