T20 World Cup Battleground: Super 8 की रेस अब दिलचस्प हो गई है. पाकिस्तान (Pakistan), श्रीलंका (Sri Lanka) और न्यूजीलैंड (NewZealand) जैसी टीमें मुकाबले से बाहर हैं. जबकि अमेरिका (USA) अभी रेस में बनी हुई है. वहीं भारत की टीम पहले ही सुपर 8 में जगह बना चुकी है. वहीं आज भारत (India) को कनाडा (Canada) से मैच खेलना है.