T20 World Cup 2024: आज इंडिया से टकराएगा 'मिनी इंडिया', भारतीय टीम के पास कितने विकल्प?

टी-20 वर्ल्ड कप में खूब धूम धड़ाके हो रहे हैं. कई रोमांचक मैच अब तक फैंस को देखने को मिले है. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में आज भारत का  मैच अमेरिका (India Vs America) से होना है. दोनों टीमे इस मैच में जीत कर सुपर 8 में अपनी जीत की दावेदारी पक्की करना चाहेगी. एकतरफ भारतीय टीम अनुभव से भरी हुई है. तो दूसरी तरफ पिछले मैच में पाकिस्तान को हराकर आई अमेरिका आत्मविश्वास से भरी हुई है.

संबंधित वीडियो