ट्रक रेसिंग देखने का लोगों में बढ़ता क्रेज

  • 1:41
  • प्रकाशित: मार्च 26, 2016
भारत में मोटर स्‍पोर्ट का ये रंग भी अब काफी जमने लगा है। ट्रकों की रेसिंग देखने के लिए भी लोगों में काफी उत्‍साह हो गया है, इसलिए तो ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में 50 हजार से ज्‍यादा दर्शक ट्रकों को रेस करते देखने के लिए पहुंच गए। इस बार ट्रक रेसिंग का तीसरा सीजन था और रेसों को ज्‍यादा रोमांचक बनाने के लिए कई तबदीलियां भी की गई थीं।

संबंधित वीडियो