Syria Civil War: सीरिया में इंसानों का Slaughterhouse, जहां हजारों को उतारा गया मौत के घाट

  • 1:31
  • प्रकाशित: दिसम्बर 10, 2024

Syria Civil War: सीरिया में 13 साल के विद्रोह ने आखिरकार बशर अल-असद को झुकने पर मजबूर कर दिया...असद देश छोड़कर भागने पर मजबूर हुए...इसके साथ ही सीरिया में पांच दशक से चले आ रहे असद परिवार के शासन का अंत हो गया....अब धीरेे-धीरे असद शासन की असलियत भी सामने आ रही है। इनमें सबसे बदनाम जेल सैदनाया भी है, जिसे इंसानों का स्लॉटरहाउस कहा जाता है...ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने साल 2021 की अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि सीरिया के बशर अल-असद के शासन के दौरान जेलों में 1 लाख से ज्यादा लोगों को मारा गया है...इनमें 30,000 से ज्यादा लोग अकेले सैदनाया जेल में मारे गए.

संबंधित वीडियो